राजस्थान चुनाव में AAP लेफ्ट पार्टियों के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ने की तैयारी में

राजस्थान के आगामी चुनाव में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी (आप), वामपंथी दलों के साथ तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी कर रही है।

राजस्थान के आगामी चुनाव में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी (आप), वामपंथी दलों के साथ तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी कर रही है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव में AAP लेफ्ट पार्टियों के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ने की तैयारी में

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

राजस्थान के आगामी चुनाव में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी (आप), वामपंथी दलों के साथ तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी कर रही है।

Advertisment

आप के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी वामपंथी पार्टियों के साथ तीन से चार बैठकें कर चुकी हैं और चर्चा काफी आगे पहुंच चुकी है। यही बात आप के राजस्थान के एक नेता ने भी कही।

सूत्र ने कहा कि आप राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर लड़ेगी और उम्मीद है कि वामपंथी दल 20 से 25 सीटों पर मान जाएंगे।

आप नेता ने कहा, 'ग्रामीण अर्थव्यवस्था व किसानों के मुद्दे चुनाव के प्रमुख बिंदु होंगे।'

नेता ने कहा कि उन्होंने कुछ निर्दलीय विधायकों व क्षेत्रीय पार्टियों से भी तीसरे मोर्चे का हिस्सा बनने की बात की है।

आप ने कुमार विश्वास को राजस्थान के पार्टी प्रभारी के पद से हटाए जाने की घोषणा की है और उनकी जगह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेयी को नियुक्त किया है।

और पढ़ें: केजरीवाल ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटाया, दीपक बाजपेयी को किया नियुक्त

Source : IANS

rajasthan election arvind kejriwal AAP aam aadmi party Rajasthan assembly polls LEFT PARTY aap rajasthan
      
Advertisment