logo-image

आधार कार्ड फैसले पर जानें सुप्रीम कोर्ट की 10 जरूरी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार के पीछे तार्किक सोच. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑथेंटिकेशन डाटा सिर्फ 6 महीने तक ही रखा जा सकता है.

Updated on: 26 Sep 2018, 12:11 PM

नई दिल्ली:

आधार कार्ड से लोगों की निजता का हनन होता है या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज फैसला सुनाते हुए कई जरूरी और अहम बातें कहीं है. आधार कार्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोर्ट की तरफ से यह फैसला सुनाया गया. करीब 30 याचिकाओं पर 38 दिन तक चली सुनवाई के बाद चीफ जुस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. आइए जानते है आधार पर कोर्ट की दस बड़ीं बातें.

1. कोर्ट ने कहा आधार कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है और यह दूसरे आईडी कार्ड से अलग है.

2. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पढ़ते वक्त कहा था कि आधार से बड़े वर्ग को मिलेगा फायदा.

3. कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट पार्टी भी डेटा नहीं देख सकती है और न ही बायोमीट्रिक डेटा की नकल की जा सकती है.

4. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार के पीछे तार्किक सोच. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑथेंटिकेशन डाटा सिर्फ 6 महीने तक ही रखा जा सकता है.

5. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि आधार आम आदमी की पहचान है. 

6. सुप्रीम कोर्ट ने - सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पढ़ते वक्त कहा कि आधार से समाज के बिना पढ़े-लिखे लोगों को पहचान मिली है.

7. आधार का डुप्लीकेट बनाना संभव नहीं, साथ ही समाज के हाशिये वाले वर्ग को आधार से ताकत मिली है.

8.  सरकार को डाटा सुरक्षा के लिए कानून बनाने को कहा.

9. सोशल स्कीम का फायदा आधार के बिना भी देना होगा जरूरी.

10. आधार के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक अच्छी तरह से पहुंचाएं.