जानें वो कौन थे वो जिन्होंने Aadhaar को दी थी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सैन्य कर्मी रह चुके एक्टिविस्ट मेजर जनरल सुधीर जी वोम्बटकेरे ने सुप्रीम कोर्ट का रूख कर कहा था कि आधार के जरिए सरकार को लोगों की निगरानी की अनूठी ताकत मिल गयी है.

सैन्य कर्मी रह चुके एक्टिविस्ट मेजर जनरल सुधीर जी वोम्बटकेरे ने सुप्रीम कोर्ट का रूख कर कहा था कि आधार के जरिए सरकार को लोगों की निगरानी की अनूठी ताकत मिल गयी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जानें वो कौन थे वो जिन्होंने Aadhaar को दी थी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

आधार को चुनौती देने वालों में ये लोग थे शामिल

केंद्र के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आधार की संवैधानिक वैधता को लेकर कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और कुछ राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. कानून की वैधता को चुनौती देने वालों में पहले और अग्रणी याचिकाकर्ता न्यायमूर्ति के एस पुत्तास्वामी (92) थे. उन्होंने अपनी दलीलों के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान की सेवाएं लीं.

Advertisment

कुल 31 याचिकाकर्ताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, माकपा के वरिष्ठ नेता वी एस अच्युतानंदन और भाकपा नेता बिनय विश्वम भी थे जिन्होंने आधार के विभिन्न पहलुओं को चुनौती दी. न्यायमूर्ति पुत्तास्वामी ने अक्तूबर 2012 में उच्चतम न्यायलय का रूख किया था, उस वक्त संप्रग-दो सत्ता में थी. 

सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय ने आधार के लिए बायोमेट्रिक संग्रह को चुनौती दी थी.

और पढ़ें: Aadhaar कानून को नौ न्यायाधीशों की ओर से निर्धारित मानदंडों पर परखा गया : सुप्रीम कोर्ट

सैन्य कर्मी रह चुके एक्टिविस्ट मेजर जनरल सुधीर जी वोम्बटकेरे ने सुप्रीम कोर्ट का रूख कर कहा था कि आधार के जरिए सरकार को लोगों की निगरानी की अनूठी ताकत मिल गयी है.

मैगसायसाय पुरस्कार विजेता और बाल अधिकार कार्यकर्ता शांता सिन्हा भी याचिकाकर्ताओं में शामिल थीं. कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी आंदोलन के संस्थापकों में एक और राष्ट्रीय संयोजक बेजवडा विल्सन भी मामले में याचिकाकर्ता थे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भी आधार कार्यक्रम को चुनौती दी थी.

(पीटीआई)

Aadhaar कानून को नौ न्यायाधीशों की ओर से निर्धारित मानदंडों पर परखा गया : सुप्रीम कोर्ट

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Aadhaar card Aadhaar Aadhaar verdict
Advertisment