logo-image

अब केरोसीन पर सब्सिडी के लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

इस दौरान यह भी तय किया गया कि जो लोग अटल पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ आधार कार्ड के जरिए ही दिया जाएगा।

Updated on: 04 Jun 2017, 02:54 PM

नई दिल्ली:

सरकार ने केरोसीन खरीदने पर सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। इस दौरान यह भी तय किया गया कि जो लोग अटल पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ आधार कार्ड के जरिए ही दिया जाएगा।

इन योजनाओं का लाभ लेते रहने के लिए सरकार ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। वहीं अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वालों के लिए 15 जून तक का वक्त दिया गया है।

इन तय तारीखों के पहले ही आधार नंबर देना होगा ताकि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलता रहे।

और पढ़ें: आजमगढ़ में 6 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

हालांकि आधार कार्ड के अलावा राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडेंटिटी कार्ड, फोटो के साथ किसान पासबुक, मनरेगा के तहत मिला जॉब कार्ड और राजपत्रित अधिकारी के दस्तखत किया हुआ आईडेंटिटी प्रूफ भी इन लाभों के लिए चलेगा।

आधार कार्ड को इन योजनाओं के लिए जरूरी करने से सब्सिडी में हो रही मनी लॉस से सरकार को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

और पढ़ें: दाह-संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, पिता ने नाले में बहा दी बेटी की लाश