आईटीआर फाइल करने के लिए आधार अनिवार्य, पैन कार्ड बनवाने के लिए होगा जरूरी

1 जुलाई के बाद बिना आधार कार्ड के आईटीआर फाइल नहीं किया जा सकेगा।

1 जुलाई के बाद बिना आधार कार्ड के आईटीआर फाइल नहीं किया जा सकेगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आईटीआर फाइल करने के लिए आधार अनिवार्य, पैन कार्ड बनवाने के लिए होगा जरूरी

आधार कार्ड (फाइल फोटो)

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के जरूरी खबर है। 1 जुलाई के बाद बिना आधार कार्ड के आयकर रिटर्न (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल नहीं किया जा सकेगा। केंद्र के नए फैसले के बाद बिना आधार कार्ड के कोई भी व्यक्ति ना तो पैन कार्ड बनवा सकता है और ना ही आईटीआर फाइल कर सकता है।

Advertisment

केंद्र सरकार ने लोकसभा में पेश वित्त संशोधन विधेयक में आधार कार्ड को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को रखा। जानकारों की मानें तो इस प्रस्ताव के पीछे सरकार की कोशिश ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाने की है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री , जानिए क्या है ये

फैसले के मुताबिक पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड जरुरी होगा। अगर आधार कार्ड तब तक इश्यू नहीं हुआ है तो आधार के लिए एनरोलमेंट आईडी देना जरूरी होगा। आधार नंबर की जानकारी दिए बिना पैन अवैध माना जायेगा।

इसे भी पढ़ें: कैश ट्रांजेक्शन की लिमिट घटी, अब 2 लाख रुपये से ज्यादा नकदी लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना

गौरतलब है कि अब तक करीब 6 करोड़ लोग ही ऐसे हैं, जो इनकम टैक्स फाइल करते हैं और उनके पास पैन कार्ड है। लेकिन, आधार कार्ड रखने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के करीब है। ऐसे में यदि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा तो लोगों पर नजर रखने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 'योगी' राज के दौरान बूचड़खानों पर चली लगाम और राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ता असर

HIGHLIGHTS

  • 1 जुलाई के बाद बिना आधार कार्ड के आयकर रिटर्न (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल नहीं किया जा सकेगा
  • केंद्र के नए फैसले के बाद बिना आधार कार्ड के कोई भी व्यक्ति ना तो पैन कार्ड बनवा सकता है और ना ही आईटीआर फाइल कर सकता है

Source : News Nation Bureau

ITR aadhar card
      
Advertisment