इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई

इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई

इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई

author-image
IANS
New Update
A young

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक युवक को ट्रेंन की पटरी के पास खड़े होकर वीडियो शूट कराना महंगा पड़ गया। युवक की जान चली गई, क्यांेकि वह पटरी के किनारे खड़ा था तभी वह गाड़ी की चपेट मंे आ गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज भोपाल-नागपुर रेल लाइन पर इटारसी के करीब के गांव का एक युवक अपने एक मित्र के साथ घूमने गया था। इसी दौरान उसने रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर पीछे से आ रही मालगाड़ी के साथ वीडियो बनवाना चाहा। वह अपने साथी के जरिए मालगाड़ी के साथ वीडियो बनवा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और उसका संतुलन गड़बड़ा गया। मरने वाले की पहचान पांजरा गांव का निवासी संजू चौरे के तौर पर हुई है।

बताया गया है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से संजू गंभीर रुप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment