दीवार पर खड़ा युवक बजा रहा था गिटार, नाले में गिरा

कहते हैं हर व्यक्ति को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए. लेकिन कई बार अपने पैशन को बिना सावधानी के फॉलो करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक हादसा मुंबई से सटे कल्याण में देखने को मिला है.

कहते हैं हर व्यक्ति को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए. लेकिन कई बार अपने पैशन को बिना सावधानी के फॉलो करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक हादसा मुंबई से सटे कल्याण में देखने को मिला है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  2

नाले से युवक को निकालती फायर ब्रिगेड की टीम।( Photo Credit : News Nation)

कहते हैं हर व्यक्ति को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए. लेकिन कई बार अपने पैशन को बिना सावधानी के फॉलो करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक हादसा मुंबई से सटे कल्याण में देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें- चीन का चौतरफा विरोध शुरू, व्यापारियों ने अपना आयात रोका

Advertisment

मुंबई से सटे कल्याण इलाके में एक 32 साल का युवक नाले पर खड़ा गिटार बजा रहा था. गिटार बजाते वक्त युवक अपना संतुलन खो बैठा और नाले में जा गिरा. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी दी. काफी देर युवक नाले में फंसा रहा.

मौके पर कल्याण, डोंबिवली म्यूनिसिपल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंच कर युवक को सीढ़ी की मदद से नाले से सुरक्षित बाहर निकाला.

Source : News Nation Bureau

kalyan Mubai
Advertisment