/newsnation/media/post_attachments/images/india-newswomenthreshedman-14.jpg)
झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने एक फर्जी एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी की जमकर पिटाई की, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जमशेदपुर के मैंगो इलाके में एक महिला ने एक व्यक्ति को सड़क पर चप्पलों से पीटा. जब पुलिस ने बीच बचाव कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर महिला उस व्यक्ति को क्यों पीट रही है, तब महिला ने बताया कि यह व्यक्ति खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बता रहा था और मेरी मदद करने के बदले में मुझसे 50000 हजार रूपयों की रिश्वत मांग रहा था.
#WATCH Jamshedpur: A woman thrashed a man, in Mango area, who posed as an Anti-Corruption Bureau Officer and demanded Rs 50,000 from her. The woman called him on the pretext of giving the money to get him arrested. Police is interrogating the man. #Jharkhandpic.twitter.com/98z9YDHOGd
— ANI (@ANI) May 8, 2019
मैंगो पुलिस स्टेशन के प्रभारी अरुण मेहता ने बताया कि इस व्यक्ति ने महिला की पारिवारिक मदद करने के बहाने उससे 50 हजार रूपयों की रिश्वत मांग रहा था. इसने खुद को उस महिला से एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया था. पुलिस की तलाशी में इस फर्जी व्यक्ति के पास से और भी कई सारे नकली आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं.