मप्र में खुल सकते हैं प्राइमरी और मिडिल स्कूल

मप्र में खुल सकते हैं प्राइमरी और मिडिल स्कूल

मप्र में खुल सकते हैं प्राइमरी और मिडिल स्कूल

author-image
IANS
New Update
A view

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य हो चले हैं, हाई और हायर सैकेंडरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो गई है। सरकार ने तो अब प्राइमरी और मिडिल स्कूल भी खोलने की तैयारी पूरी कर ली है, मगर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की रिपोर्ट के बाद ही प्राइमरी व मिडिल स्कूल खुल सकेंगे।

Advertisment

राज्य में कोरोना का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है और यही कारण है कि तमाम गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं। 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यालय भी तय दिशानिर्देशों के मुताबिक खुल रहे हैं।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलने की तैयारी पूरी कर ली है मगर कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की रिपोर्ट का इंतजार है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, यह बात सही है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े कम हैं, मगर केरल जैसे राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी कोरोना गया नहीं है इस बात को ध्यान मे रखना है लेकिन बच्चों की पढ़ाई का भी ध्यान रखना है।

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने आगे कहा, वर्तमान में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। पहले हमने 11वीं और 12वीं के स्कूल तय छात्र संख्या के मुताबिक खोले, उसके बाद नवमी और दशमी के खोले हैं। आने वाले समय में जब भी स्कूल खोलने का फैसला होगा तो पहले छठवीं से आठवीं तक के खोले जाएंगे और उसके बाद पहली से पांचवी तक की कक्षाएं शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन यह तभी खुल सकेंगे, जब स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की रिपोर्ट हमें हासिल हो जाएंगी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment