ड्रग मामले में अब तक कुल 67 लोगों से की गई पूछताछ: आईएसडी प्रमुख

कर्नाटक ड्रग मामले की जांच कर रहे राज्य पुलिस के खुफिया सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) ने अब तक 67 लोगों से पूछताछ की है. आईएसडी प्रमुख भास्कर राव ने सोमवार को यह जानकारी दी

कर्नाटक ड्रग मामले की जांच कर रहे राज्य पुलिस के खुफिया सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) ने अब तक 67 लोगों से पूछताछ की है. आईएसडी प्रमुख भास्कर राव ने सोमवार को यह जानकारी दी

author-image
Sushil Kumar
New Update
Himachal Pradesh Police constable

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक ड्रग मामले की जांच कर रहे राज्य पुलिस के खुफिया सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) ने अब तक 67 लोगों से पूछताछ की है. आईएसडी प्रमुख भास्कर राव ने सोमवार को यह जानकारी दी. आईएसडी के अतिरिक्त महानिदेशक राव ने बताया, "हम पिछले 10 दिनों से ड्रग मामले की जांच कर रहे हैं और करीब 67 लोगों से पूछताछ कर चुके हैं." उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रभाग ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. आईएसडी के सूत्रों ने कहा कि कुछ फिल्म और टेलीविजन कलाकारों के अलावा कुछ क्रिकेटरों और एक पत्रकार से भी पूछताछ की गई है.

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि आईएसडी की जांच का दायरा सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) से व्यापक है. गौरतलब है कि कन्नड़ फिल्म कलाकारों और गायकों को ड्रग की आपूर्ति करने के आरोप में तीन लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने जांच शुरू की थी. बेंगलुरु का सीसीबी भी मामले की जांच कर रहा है. उसने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो फिल्म अभिनेता भी शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

Karnatka पूछताछ ड्रग drug ISD
      
Advertisment