काबुल में गुरुवार को एक व्यस्त ट्रैफिक सर्कल के पास विस्फोट हो गया, जिसमें हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी फारुख शाह ने कहा, हमने स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 15 मिनट पर करते परवान इलाके, पुलिस जिला 2 में एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। अब पूरी जगह को सील कर दिया गया है, क्योंकि शाम के समय विस्फोट होने के बाद से लोगों के बीच दहशत फैल गई है।
तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। शाह के अनुसार, विस्फोट के बाद आसमान में घना धुएं का गुबार देखा गया।
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS