बिहार: पिछले आम चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाता बढ़ा

बिहार: पिछले आम चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाता बढ़ा

बिहार: पिछले आम चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाता बढ़ा

author-image
IANS
New Update
A polling

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार उपचुनाव में शनिवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में 49 प्रतिशत तथा तारापुर में 50 . 05 प्रतिशत वोट डाले गए। आंकडों पर गौर करें तो पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। दूसरी तरफ आम चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

Advertisment

उपचुनाव में शनिवार को हुए मतदान में प्रारंभ में मतदान की रफ्तार जरूर धीमी थी, लेकिन दिन चढ़ने के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड लगने लगी थी। फिर भी पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ।

बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकडों पर गौर करें तो वर्ष 2015 में कुशेश्वरस्थान (सु) में 51 . 17 प्रतिशत और तारापुर में 52 . 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इन दोनों क्षेत्रों ंमें 2015 के विधानसभा आम चुनाव में कुल 51.92 फीसदी मतदान हुआ था।

इसके बाद वर्ष 2020 के विधानसभा आम चुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में 54 . 43 प्रतिशत तथा तारापुर में 55 . 08 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में इन दोनों क्षेत्रों में कुल 54 . 76 फीसदी मतदान हुआ था।

इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में 49 प्रतिशत तथा तारापुर में 50 . 05 प्रतिशत वोट डाले गए। इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर 49 . 59 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौरतलब बात है कि इन दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। निर्वाचन विभाग के आंकडों पर गौर करें तो वर्ष 2015 में इन दोनों चुनाव क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 214 थह जबकि जबकि 2020 के आम चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 5 लाख 66 हजार 581 मतदाता थे।

इस उपचुनाव के दौरान इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में कुल 5 लाख 84 हजार 395 मतदाता शामिल थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment