
जवानों ने पकड़ा कबूतर
पठानकोट में रविवार को बीएसएफ के जवानों को सीमा पर एक कबूतर मिला है। इस कबूतर के पैर में एक चिट्ठी भी बंधी है, जिस पर उर्दू में धमकी लिखी हुई है। फिलहाल, कबूतर और चिट्ठी लोकल पुलिस को सौंप दी गई है। इसकी जांच की जा रही है।
Pathankot(Punjab): A pigeon with a threat letter written in Urdu found at Simbal post by BSF,the pigeon ws later handed over to local police pic.twitter.com/jyi6a7E6iq
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
बता दें कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ गुब्बारे भी छोड़े गए थे, जो भारत के पंजाब में आकर गिरे थे। उन पर भी उर्दू में धमकी लिखकर पर्ची को टेप से चिपकाया गया था। इस पर्ची में बदला लेने की बात लिखी थी।
क्या है पूरा मामला?
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वार्टर पर 18 सितंबर की सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ था। इसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया था। इस आतंकी हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हुई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी हमले में एलओसी में आतंकी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया था।