उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दागी घातक बैलिस्टिक मिसाइल (लीड-1)

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दागी घातक बैलिस्टिक मिसाइल (लीड-1)

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दागी घातक बैलिस्टिक मिसाइल (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
A new

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने अनुसार, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उत्तरी कोरिया ने दोपहर 12:03 बजे प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र से मिसाइल का प्रक्षेपण किया।

Advertisment

जेसीएस ने संवाददाताओं को भेजे एक मैसेज में कहा, हमारी सेना संबंधित गतिविधियों पर नजर रख रही है और निगरानी कर रही है।

यह परीक्षण उत्तर कोरिया के 14वें बल प्रदर्शन का प्रतीक है। इससे पहले 16 अप्रैल को एक सामरिक निर्देशित हथियार होने का दावा किया गया था।

ऐसे में चिंता बनी हुई है कि उत्तर कोरिया एक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु परीक्षण को जारी रख सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment