RSS के खिलाफ बयानबाजी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ अवमानना प्रक्रिया शुरू

इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद इन्‍होंने आरएसएस पर के खिलाफ आपत्‍तिजनक बयानबाजी की थी.

इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद इन्‍होंने आरएसएस पर के खिलाफ आपत्‍तिजनक बयानबाजी की थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
RSS के खिलाफ बयानबाजी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ अवमानना प्रक्रिया शुरू

सीताराम येचुरी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मुंबई की एक अदालत ने आरएसएस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने के मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ अवमानना प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद इन्‍होंने आरएसएस पर के खिलाफ आपत्‍तिजनक बयानबाजी की थी. उसके बाद आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने अवमानना की याचिका दाखिल की थी. इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी. कोर्ट ने दोनों को व्‍यक्‍तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisment

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोप भाजपा-आरएसएस पर लगाने के कारण मानहानि का यह मुकदमा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता ध्रुतीमन जोशी ने दर्ज कराया था. इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी. 25 मार्च को राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को अदालत के समक्ष पेश होना है. नहीं आने की स्थिति में दोनों नेता अपने वकील को अदालत में भेज सकते हैं.

बता दें कि 55 वर्षीय लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे देश में रोष फैल गया था. इसके बाद कर्नाटक की तत्‍कालीन सिद्धारमैया सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था.    

rahul gandhi RSS mumbai court Sitaram Yechury defamation Gauri Lankesh Murder gauri lankesh
      
Advertisment