Advertisment

पड़ोस में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति ने नशे की हालत में किया सगे भाई-बहन से डिजिटल रेप, गिरफ्तार

पड़ोस में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति ने नशे की हालत में किया सगे भाई-बहन से डिजिटल रेप, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
A middle-aged

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने नशे की हालत मासूम भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप किया। आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। परिजनों की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

राशिद पर आरोप है कि शराब के नशे में बच्चों के साथ डिजिटल रेप किया। घटना के वक्त माता पिता नौकरी के चलते घर पर मौजूद नहीं थे। दोनों मजदूरी के लिए गए थे। घर में उनके 5 बच्चे रहते हैं। शुक्रवार शाम को आरोपी राशिद शराब के नशे में घर पर आकर बच्चों के साथ खेलने लगा। 7 साल की बच्ची और 6 साल लड़के की मोलेस्टेशन करते हुए डिजिटल रेप किया। जब बच्चों के परिजन घर लौटे तो लड़की ने उन्हें पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वादी कि शिकायत पर थाना दनकौर में धारा 376, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित के पड़ोसी डिजिटल रेप के आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment