अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए नॉर्वे के लिए रवाना हो गया है। ये जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता अब्दुल कहर बाल्खी ने ट्विटर पर कहा, (कार्यवाहक विदेश मंत्री) मावलवी अमीर खान मुत्ताकी के नेतृत्व में एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल नॉर्वे के लिए रवाना हुआ, जहां विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और कई अफगानों के साथ मानवीय सहायता, राजनीतिक, शैक्षिक और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत होगी।
सोसाइटी के अनुसार, विजिटिंग टीम के सदस्यों में अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के कार्यवाहक महानिदेशक मौलवी मतीउल हक खालिस भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने पिछले साल अगस्त के मध्य में काबुल पर कब्जा कर लिया और सितंबर की शुरूआत में अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार और कुछ महत्वपूर्ण कर्मियों की व्यवस्था की घोषणा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS