ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर महाराष्ट्र के नागपाड़ा में कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने जूता फेंक दिया। हालांकि पुलिस के मुताबिक सांसद को जूता नहीं लगा।
पुलिस ने कहा, सांसद पर जूता फेंकने वाले की पहचान हो गई है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ओवैसी पर जूता करीब रात के 9 बजकर 45 मिनट पर उस वक्त फेंक गया जो वो ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर लोगों कों संबोधित कर रहे थे।
जूता फेंकने की घटना को लेकर संसद ओवैसी ने कहा, मैं अपनी बात लोकतांत्रिक अधिकार के तहत रखता हूं लेकिन ये लोग निराश और हताश हैं।
और पढ़ें: संरक्षणवाद पर मोदी ने कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा
ओवैसी ने कहा, 'किसे दिखाई नहीं दे रहा कि ट्रिपल तलाक पर सरकार के फैसले को आबादी के एक बड़े हिस्से के साथ ही मुस्लिम स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।'
ओवैसी ने दावा किया कि ऐसी घटनाएं वैसे लोगों के इशारे पर हो रही है जो दूसरी विचारधारों से नफरत करते हैं और ऐसी घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
AIMIM सासंद ने कहा लेकिन ऐसी हरकतें हमें सच्चाई बोलने से रोक नहीं पाएंगी।
और पढ़ें: सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
HIGHLIGHTS
- मुंबई के एक कार्यक्रम में ओवैसी पर जूता फेंकने की कोशिश
- ओवैसी ने कहा, सच कहने से रोकने की हो रही है कोशिश
Source : News Nation Bureau