/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/19/kunal-71.jpg)
कुणाल कामरा पर ट्विटर ने अभी तक क्यों नहीं की कार्रवाई: संसदीय समिति ( Photo Credit : ANI)
मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) मुश्किल में फंस सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश के बारे में विवादित ट्वीट करने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. डाटा प्रोटेक्शन को लेकर बनाई गई संसद की एक संयुक्त समिति ने ट्विटर से पूछा है कि कंपनी ने अभी तक कॉमेडियन कुणाल कामरा के भारत सरकार के मुख्य न्यायाधीश के बारे में किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की .
बता दें कि कामरा ने आत्महत्या के एक मामले में टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी को जमानत देने पर सुप्रीम कोर्ट पर ट्वीट कर हमला बोला था. कुणाल ने अर्णब गोस्वामी को जमानत देने को गलत ठहराया था. इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई है.
A joint committee of Parliament for Data Protection asks Twitter why it has not taken action against the tweets by comedian Kunal Kamra (in file pic) about the Chief Justice of India pic.twitter.com/2JOdKAOAzr
— ANI (@ANI) November 19, 2020
लॉ के दो छात्रों और दो वकीलों ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर अवमानना का केस चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसे वेणुगोपाल ने दी दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने सोशल मीडिया कंपनी (ट्विटर) की पॉलिसी हेड महिमा कौल से सख्त लहजे में सवाल-जवाब किए हैं.इस पैनल में मीनाक्षा लेखी के साथ कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा भी शामिल थे. कांग्रेस ने भी कुणाल के ट्वीट पर कड़ा विरोध जताया है.
Source : News Nation Bureau