/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/28/Banglore-Metro-54.jpg)
बेंगलुरू मेट्रो (फाइल फोटो)
बेंगलुरू मेट्रो स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी से 50 फीट नीचे मुख्य सड़क पर गिरने के बाद एक 18 महीने की बच्ची की मौत हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्प लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "रविवार रात करीब आठ बजे श्रीरामपुरा मेट्रो स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी से बच्ची गिर गई थी. बच्ची को गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची का नाम हसीनी था."
बच्ची सीढ़ियों पर अचानक फिसल गई और उसके सिर में चोट आई थी. वह अपने दादा के साथ थी. उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मीडिया को बताया, "यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बच्चों के साथ मेट्रो सुविधा का प्रयोग करते वक्त सभी परिजनों को अधिक एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है."
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us