नोएडा में सोमवार शाम करीब 6 बजे को एक चलती कार में भीषण आग लग गई जिसमें एक युवक युवती झुलस गए। शुरूआती जांच में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीएनजी सिलेंडर के फटने की वजह से आग लगी है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सेक्टर 51 के पास होशियारपुर में हुआ है। बताया जा रहा है की होंडा अमेज गाड़ी में ही आग लगी है और इसमें लगे सीएनजी सिलेंडर की वजह से आग पूरे गाड़ी में फैल गई।
फायर विभाग की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक शाम करीब 6:00 बजे एक कार जो दिल्ली से आम्रपाली की तरफ जा रही थी, सेक्टर 51 नोएडा के पास कार में शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट की वजह से अचानक आग लग गई थी। कार में सवार युवक व युवती झुलस गए हैं। जोकि शिवालिक अस्पताल में एडमिट हैं। फायर बिग्रेड की सहायता से आग को बुझा दिया गया है। कार को रास्ते से हटाया जा रहा है। यातायात सुचारू रूप से संचालित किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS