कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अपने किस्म का सैंपल कलेक्शन सेंचर स्थापित किया गया जिससे कोरोना के संदिग्ध बिना किसी परेशानी के और बड़ी आसानी से कोरोना का टेस्ट करवा सकते हैं. दरअसल ये एक मोबाइल सैंपल कलेक्शन सुविधा है जो लोगों के सैंपल लेता है और कोरोना का टेस्ट करता है. म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संदिग्ध बिना किसी फीस के मुक्त में इस मोबाइल सैंपल कलेक्शन सुविधा से कोरोना का टेस्ट करवा सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उन्हें ऑनलाइन जाकर अपनी डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद स्पॉट पर पहुंचकर अपना सैंपल देना होगा. इसकी रिपोर्ट्स भी काफी कम समय में ऑनलाइन उपलब्ध की जा सकती हैं. हालांकि जो लोग कोरोना का टेस्ट करवाना चाहते हैं उनके पास डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण रोकने दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई, 903 पहुंची संक्रमितों का आंकड़ा
"It takes about 1-2 min to collect nasal/throat swab;reports will be given online. It is compulsory for those who want to be tested for #COVID19 to obtain a prescription from a registered medical practitioner",Gurugram Municipal Corporation Commissioner,Vinay Pratap Singh (11.04) https://t.co/EggT5SoWlr
— ANI (@ANI) April 12, 2020
विनय प्रताप सिंह ने आगे ऐसे और भी सेंटर खोले जाने हैं. भारत का पहला मोबाइल सैंपल कलेक्शन सेंटर दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थापित किया गया था.
कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के 503 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 96 लोग ठीक हो गए, जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: देश में पंजाब-महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ममता का ऐलान
पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन राज्य में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है.
पंजाब में एक मई तक बढ़ा Lockdown
कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. पंजाब कैबिनेट ने राज्य में एक मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) या कर्फ्यू बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. ओडिशा के बाद पंजाब दूसरा राज्य है, जिसने अपने राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.