New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/bhim-army-955-57.jpg)
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल में बंद चंद्रशेखर की तबीयत खराब है. चंद्रशेखर की मेडिकल ट्रीटमेंट संबंधी याचिका पर गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हो रही है. चंद्रशेखर के वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट को बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब है. तिहाड़ जेल में उनका इलाज संभव नहीं है, उसे एम्स में भर्ती कराया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रशेखर एक राजनैतिक कैदी है, उसे उचित मेडिकल अटेंशन दिया जाना चाहिए.
अभी वो ज़मानत पर दबाव नहीं दे रहे, लेकिन उसे फिलहाल इलाज के लिए बाहर निकलने दिया जाए.
जिसके बाद तीसहजारी कोर्ट ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का एम्स में इलाज कराए जाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कि की polycythemia से पीड़ित चंद्रशेखर की मेडिकल कंडीशन के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी जेल ऑथोरिटी ने उसे समुचित इलाज उपलब्ध नहीं कराया.
A Delhi court directs the jail authorities to give requisite treatment to Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad for Polycythemia (a blood related medical condition). Court said it is the duty of the state to preserve life, whether a person is incarcerated or outside prison.
— ANI (@ANI) January 9, 2020
कोर्ट ने कहा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वह जीवन को संरक्षित करे, चाहे कोई व्यक्ति जेल में हो या बाहर जेल में हो.
इसे भी पढ़ें:कुछ बड़ा होने वाला है! अमित शाह सुरक्षा को लेकर कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग, बैठक में ये मौजूद
वकील ने बताया कि आजाद को खून के गाढ़ा होने की बीमारी पॉलीसीथिमिया है और उसका नियमित इलाज कराने की जरूरत है. उसका इलाज एम्स के हेमाटोलोजी विभाग में प्रोफेसर ऋषि धवन की देखरेख में चल रहा है और उसे दोबारा चेकअप की जरूरत है.
और पढ़ें:ISIS के 3 आतंकी गिरफ्ता, दिल्ली-NCR को दहलाने की रच रहे थे साजिश
बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने जामा मस्जिद से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था. उनपर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, दंगा भड़काने जैसे आरोप के तहत मामला दर्ज है.
Source : News Nation Bureau