J&K के एक प्रतिनिधिमंडल ने सालों पुरानी मांग को लेकर अमित शाह से मुलाकात की, मिला ये जवाब

प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है

प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
J&K के एक प्रतिनिधिमंडल ने सालों पुरानी मांग को लेकर अमित शाह से मुलाकात की, मिला ये जवाब

प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और अजित डोभाल से मुलाकात की( Photo Credit : ANI)

जम्मू-कश्मीर पहाड़ी संस्कृति और कल्याणकारी मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे. पहाड़ी समुदाय के लोग काफी लंबे समय से अपनी मांगों को उठाते रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है. इससे पहले भी ये लोग काफी समय से मांग करते आए हैं.

Advertisment

दिल्ली में अमित शाह से मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर पहाड़ी सांस्कृतिक और कल्याण मंच के एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मुर्तज़ा खान ने कहा कि हमने गृह मंत्री से मुलाकात की और हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी. विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के 'पहाड़ी' समुदाय का दर्जा देने के लिए पिछले 35-40 साल से हमलोग संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन आज कर किसी भी नहीं हमारी मांग को पूरी की.

मुर्तजा खान ने कहा कि गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारी चिंता पर ध्यान देंगे और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे. हमारी बैठक में गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी मौजूद थे. हमें आश्वासन दिया गया कि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पहाड़ी सांस्कृतिक और कल्याण मंच के एक प्रतिनिधि सदस्य अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि हमें इससे पहले के सरकारों से इतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. हमें गृहमंत्री से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और ऐसा लग रहा है कि हमारे पास कुछ रचनात्मक परिणाम होंगे.

Source : News Nation Bureau

amit shah jammu-kashmir ajit doval Pahari Community Schdule Tribe
      
Advertisment