जामिया मार्च से पहले यासीन मालिक गिरफ़्तार, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ नज़रबंद

बीते मंगलवार को हुई एक बैठक में अलगाववादियों ने निर्णय लिया था कि घाटी में चल रहे बंद को आगे बढ़ाया जाएगा।

बीते मंगलवार को हुई एक बैठक में अलगाववादियों ने निर्णय लिया था कि घाटी में चल रहे बंद को आगे बढ़ाया जाएगा।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जामिया मार्च से पहले यासीन मालिक गिरफ़्तार, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ नज़रबंद

फाइल फोटो

अलगाववादियों के 'जामिया मार्च' के शुरू होने से पहले ही इनके आला नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मालिक हिरासत में ले लिया गया है, वहीँ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को उनके घर में ही नज़रबंद कर दिया गया है।

Advertisment

बीते मंगलवार को हुई एक बैठक में अलगाववादियों ने निर्णय लिया था कि घाटी में चल रहे बंद को आगे बढ़ाया जाएगा। इसी दिन लोगों से ये अपील भी की गयी थी कि वो शुक्रवार को जामिया मस्जिद पहुंचे और आज़ादी सभा में शामिल हों। इस सभा को तीन अलगाववादी नेता संबोधित करने वाले थे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के भारतीय झुकाव को लेकर पाकिस्तान चिंतित

गिरफ्तारी से ठीक पहले यासीन मालिक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि आम कश्मीरियों के ज़िंदा रहने और बोल सकने का हक़ छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि तकरीबन दस हज़ार लोग, जिनमें बच्चे और बूढ़े भी हैं, को गिरफ्तार किया गया है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने पिछले 17 हफ़्तों से जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगा रखी है। मस्जिद के इर्द-गिर्द शुक्रवार को सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा रहता है। 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में अशांति चल रही है।

Source : News Nation Bureau

Mirwaiz Umar Farooq Jammu and Kashmir Separatist March Yasin Malik Burhan Wani Hurriyat Conference
Advertisment