logo-image

सेटेलाइट फोन रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ अमेरिकी पर्यटक

वायरलेस और टेलीग्राफ अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Updated on: 25 Dec 2016, 09:08 PM

नई दिल्ली:

तिरुवनंतपुरम में एक अमेरिकी पर्यटक को सेटेलाइट फोन रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है इसलिए इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।

इमिग्रेशन अधिकारियों को 31 वर्षीय अमेरिकी नागरिक मार्क्स जॉर्डन एंड्रयू के थैले से एक सेटेलाइट फोन मिला है। सीआईएसएफ, हवाईअड्डे के प्रभारी ने पर्यटक से पूछताछ करने के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि वायरलेस और टेलीग्राफ अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू से बचने के लिए दक्षिण कोरिया में मार दिए गए 2.5 करोड़ पक्षी

पर्यटक को बाद में शहर की एक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि एंड्रयू ने उनसे कहा कि वह इस बात से अनजान था कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है।

एंड्रयू, कैलिफोर्निया का रहने वाला है और वह मुंबई-बेंगलुरु होते हुये यहां आया था। जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया उस समय वह अमेरिका वापस जा रहा था।