भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर फिर आमने-सामने, बातचीत शुरू

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है. सीमा विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आज एक बार फिर भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की वार्ता होगी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
India China Tension

सीमा विवाद सुलझाने को भारत और चीन के बीच आज 9वें दौर की सैन्य वार्ता( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है. सीमा विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आज एक बार फिर भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की वार्ता होगी. यह 9वें दौर की वार्ता है, जो भारत में चुशूल सेक्टर के सामने मोल्डो में आयोजित की जाएगी. इस क्षेत्र में नवंबर, 2020 से पिछले दौर की वार्ता के समय से ही दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहा सैन्य गतिरोध अपने चरम पर है. बताया जा रहा है कि इस वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शरीक हो सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टेस्ट की मिसाइल, अपने ही 5 नागरिक घायल, बलूचिस्तान में दर्जनों घर बने निशाना 

भारत और चीन के बीच अब तक 8 बार सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन मामला जहां का तहां है. दोनों देशों के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता पिछले वर्ष 6 नवंबर को हुई थी. हालांकि इस वार्ता में भी कुछ सकारात्मक परिणाम नहीं मिले, लेकिन दोनों देशों ने कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर संवाद व विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमति जताई. साथ ही दोनों पक्षों ने वार्ता को आगे बढ़ाने और अन्य मुद्दों को सुलझाने पर भी सहमति जताई ताकि सीमाई क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति कायम रखी जा सके.

दोनों देशों की आज होने वाली 9वीं सैन्य बैठक में होने वाली में क्या नतीजा निकलेगा, इस बात पर सभी की नजरें रहेंगी. हालांकि बीते समय की मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो दोनों देशों के बीच सीमा रेखा पर युद्ध जैसे हालात हैं और स्थितियां ऐसी हैं कि कभी भी युद्ध हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने एलएसी पर पूर्वी लद्दाख के इलाके में टैंक तैनात कर दिए हैं. एलएसी से मजह 200 मीटर की दूरी पर भारतीय टी-90 और चीनी टी-15 टैंक आमने-सामने हैं. चीन ने एलएसी के रेजांगला, रेचिन ला और मुखोसरी पर अपने टैंक तैनात किए हैं.

यह भी पढ़ें: जो बाइडन प्रशासन की दो-टूक, भारत संग अमेरिकी रिश्ते और मजबूत होंगे 

पिछले दिनों आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबे संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि उन्होंने इस बात की उम्मीद भी जताई थी कि विगत 9 महीने से जारी गतिरोध का एक मैत्रीपूर्ण समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा था कि जहां तक हमारे राष्ट्रीय हितों एवं लक्ष्यों की बात है, तो हम अपनी सरजमीं के एक-एक इंच की रक्षा करने को पूरी तरह से तैयार हैं.

इस बात का उल्लेख करना भी जरूरी है कि 30 अगस्त, 2020 को भारत ने पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे पर स्थित रेचिन ला, मुकपारी और टेबलटॉप जैसी महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया था. चीन की तरफ से उकसाने वाली सैन्य कोशिश को देखते हुए भारत ने ब्लैकटॉप के पास अपने कुछ जवानों को तैनात भी कर दिया है. अब यहां की 13 चोटियों पर आधिपत्य के मद्देनजर यहां भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है.

India China Dispute LAC भारत चीन विवाद Ladakh India China Tensions
      
Advertisment