दिल्ली स्तिथ सीआईएसएफ बल मुख्यालय में सोमवार को सामूहिक पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 949 सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। बता दें कि सहायक उप निरीक्षक के पद पर सेवा के 5 वर्ष पूर्ण होने के तुरन्त बाद इन सभी को यह पदोन्नति दी गई है।
सीआईएसएफ ने बताया कि बल के महानिदेशक शील वर्धन सिंह ने सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित इस पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान प्रभावित अधीनस्थ अधिकारियों को रैंक लगाए। महानिदेशक ने व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड समय में पदोन्नति की व्यवस्था कर बल सदस्यों के कैरियर की संभावनाओं को उज्जवल बनाने का प्रयास किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस समारोह में पदोन्नत कर्मियों के बीच अपार गर्व और उत्साह देखा गया। इस परिवर्तनकारी एजेंडे को लागू करने के लिए, सीआईएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बल कर्मियों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की और गृह मंत्रालय के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखा।
शील वर्धन सिंह ने सभी पदोन्नत उप निरीक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्मियों को नियमित पदोन्नति बल की क्षमताओं को बढ़ाने और अन्य कर्मियों को भी इसी तरह के पदोन्नति के लिए बेहतर बनाने में प्रेरणास्रोत है। उन्होंने नव पदोन्नत अधीनस्थ अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने नए जिम्मेदारियों को उचित तरीके से निष्पादित करने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल में निरन्तर वृद्धि करें।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS