नोटबंदी के बाद एकतरफ जहां लोग कैश के लिए बैंक और एटीएम की लाइन में जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से 91 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।
महाराष्ट्र सरकार में सहकारी मंत्री सुभाष देशमुख की मालिकाना कंपनी लोकमंगल ग्रुप बैंक और कई चीनी मिलों को संचालन करती है। हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये कालाधन है या फिर बैंक के लिए पैसे ले जाए जा रहे थे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बीजेपी मंत्री की गाड़ी से पैसे मिलने के बाद विपक्षी पार्टियां फडणवीस सरकार पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस और एनसीपी ने सुभाष देशमुख को मंत्री पद से हटाने और उनके खिलाफ जांच करवाने की मांग की है। हालांकि इस मामले में अभी तक सुभाष देशमुख ने अपना पक्ष नहीं रखा है।
इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक बीजेपी विधायक के भाई से करीब 6 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद हुए थे।
महाराष्ट्र में आनेवाले दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राज्य चुनाव आयोग बेहद सक्रिय है ताकि चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल ना हो पाए।