साल 2022 में 91 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में माता के दर्शन किए। यह संख्या पिछले नौ वर्षो में सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 के अंतिम दिन शनिवार को 23 हजार से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा, साल 2022 में कुल 91.25 लाख भक्तों ने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए, जो 2013 में ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 के आखिरी दिन 23,110 तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए।
पिछले साल सबसे ज्यादा 11.29 लाख तीर्थयात्रियों ने जून में माता के दर्शन किए थे, जबकि सबसे कम संख्या 3.61 लाख फरवरी में दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 1 जनवरी को वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे, फिर भी उसी महीने में 4.38 लाख से अधिक लोगों ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए थे।
इसी तरह, मंदिर में मार्च में 7.78 लाख, अप्रैल में 9.02 लाख, मई में 9.86 लाख, जुलाई में 9.07 लाख, अगस्त में 8.77 लाख, सितंबर में 8.28 लाख, अक्टूबर में 7.51 लाख और नवंबर में 6.01 लाख श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज की गई। साल 2012 में पवित्र मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या 1.04 करोड़ तक पहुंच गई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS