(वीडियो) कर्नाटक: 900 सिलेंडर में धमाका, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

आग से हुए इस धमाके ने दो ट्रक और एक बोलेड़ो गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैट्री में शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
(वीडियो) कर्नाटक: 900 सिलेंडर में धमाका, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

Photo- ANI

कर्नाटक के चिक्काबालापुरा जिले के चिंतामणि गांव के पास रविवार शाम उस समय उहापोह की स्थिति पैदा हो गई, जब 900 गैस सिलेंडरों में आग लग गई।

Advertisment

आग से हुए इस धमाके ने दो ट्रक और एक बोलेड़ो गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस बड़ी घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैट्री में शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई।

घटना के बाद आग बुझाने वाला दल मौके पर पहुंचा और अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें: जर्मनी में मिला दूसरे विश्व युद्ध के समय का बम, क्रिसमस का मजा किरकिरा

Source : News Nation Bureau

Karnatka Cylinder Blast
      
Advertisment