/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/26/68-tnboat.jpg)
ANI
तमिलनाडु तट पर बंगाल की खाड़ी में यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गयी। एएनआई के मुताबिक इस नाव पर कुल 20 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 11 लोग को ज़िंदा बचा लिया गया है। ये दुर्घटना तूतीकोरिन के मनपद के पास की है।
जानकारी के मुताबिक़ रविवार शाम कुछ पर्यटक बंगाल की खाड़ी में घूमने निकले थे लेकिन नाव पर ज़्यादा यात्री सवार होने की वजह से नाव बीच में ही पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचावकर्मी यात्रियों को निकालने पहुंचे। लेकिन 20 यात्रियों में से कुल 11 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका।
हालांकि इस दुर्घटना की असली वजह का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है।
Tamil Nadu: 9 tourists dead, 11 rescued after a boat carrying 20 capsized in sea near Manapad area of Tuticorin. pic.twitter.com/PWGtVWmUcO
— ANI (@ANI_news) February 26, 2017
ज़िला अधिकारी का कहना है कि अभी हम और भी यात्रियों को ढ़ूंढ़ने की कोशिश कर रहें है। क्योंकि हमें नाव पर कितने यात्री थे इसकी सही जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि अगर कोई और यात्री नदी में है तो हम उन्हें निकाल सके। नाव डूबने की सही जानकारी बचाव कार्य के बाद ही बता पायेंगे, क्योंकि ये जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ें: लीबिया में आईएस के चंगुल से भारतीय डॉक्टर को छुड़ाया गया, लाया जा रहा है भारत
इसे भी पढ़ें: NIA का ख़ुलासा, IS के 'किल लिस्ट' में महाराष्ट्र के 150 IT प्रोफ़ेशनल्स के नाम
Source : News Nation Bureau