/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/27/57-sitaramyakumarswamy.jpg)
कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।
अब कुमारस्वामी सरकार से असंतुष्ट एक मंत्री और कांग्रेस के 9 विधायक सिद्धारमैया से मिलने के लिए दक्षिण कन्नडा जिले के बेलतानगडी पहुंच गए हैं।
पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के रिश्तों में तल्खी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कर्नाटक की राजनीति में फिर से सियासी भूचाल आ सकता है।
क्यों कुमारस्वामी से नाराज हैं सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया चाहते थे कि कुमारस्वामी सरकार फरवरी में जो बजट उन्होंने पेश किया था उसे लेकर ही आगे बढ़ें और उसी हिसाब से काम करें और नए बजट की जगह पूरक बजट पेश किया जाए।
सिद्धारमैया के इस मांग को जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा और सीएम कुमारस्वामी ने खारिज कर दिया था जिसके बाद से वो नाराज हो गए।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी।
Mangaluru: 9 Karnataka Congress MLAs including one minister leave for Dakshina Kannada district's Belthangady to meet Siddaramaiah. pic.twitter.com/Qkvfxlvoxp
— ANI (@ANI) June 27, 2018
कुमारस्वामी ने कहा था नहीं है कोई मतभेद
एक दिन पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया से अनबन की खबरों को बकवास करार दिया था और मीडिया से बात करते हुए कहा था कि,'हमारे बीच किसी भी तरह को कोई मन-मुटाव नहीं है।'
बताया जा रहा है कि सरकार बनने के बाद से ही जेडीएस नेता और कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी के रुख से सिद्धारमैया नाराज हैं। सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों में भी कुमारस्वामी के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है।
और पढ़ें: गैरजमानती वारंट को रद्द कराने के लिए कोर्ट पहुंचा मेहुल चोकसी
सिद्धारमैया की नाराजगी कुमारस्वामी के लिए बन सकती है मुसिबत
खासबात यह है कि राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया जेडीएस और कांग्रेस के बीच बनी समन्वय समिति के भी अध्यक्ष हैं। ऐसे भी उनकी और विधायकों की नाराजगी कुमारस्वामी और गठबंधन दोनों को मुश्किल में डाल सकता है।
कुमारस्वामी फिलहाल आराम कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि मैं अभी अपना इलाज करवा रहा हूं इसलिए किसी का फोन कॉल भी नहीं उठा रहा।
सिद्धारमैया का वीडियो वायरल
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पांच सालों तक सरकार चलने के सवाल पर उन्होंने कहा था पांच साल मुश्किल है। 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद ही कुछ तय होगा।
ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि कर्नाटक में सीएम कुमारस्वामी से नाराज कांग्रेस के ज्यादातर विधायक सरकार गिराने के लिए बीजेपी नेताओं से भी संपर्क में है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक लगातार सिद्धारमैया से भी मिल रहे हैं जिससे लगा रहा है कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
और पढ़ें: भगोड़ा विजया माल्या कर्ज़ चुकाने को तैयार, न्यायपालिका से मांगा संरक्षण
Source : News Nation Bureau