मुआवजे की मांग को लेकर 9 बैंक संघ 28 फरवरी को करेंगे एक दिवसीय हड़ताल

बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संघ सरकार के सुधार संबंधित कदमों के खिलाफ दो दशक से भी अधिक समय से लड़ाई लड़ रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मुआवजे की मांग को लेकर 9 बैंक संघ 28 फरवरी को करेंगे एक दिवसीय हड़ताल

प्रतीकात्मक चित्र

बैंकिंग क्षेत्र के नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था, युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने सरकार के जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ तथा विमुद्रीकरण के बाद कर्मचारियों द्वारा किए गए अतिरिक्त कार्य के मुआवजे की मांग को लेकर 28 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।

Advertisment

आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम ने यहां एक बयान में कहा, 'यूएफबीयू में बैंकिंग क्षेत्र के शामिल नौ संघों एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ से संबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी, सभी पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी 28 फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।'

इसे भी पढे़ंः  यूपी चुनाव के पांचवें चरण से पहले नेपाल से सटे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

वेंकटाचलम ने कहा, 'बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संघ सरकार के सुधार संबंधित कदमों के खिलाफ दो दशक से भी अधिक समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि ये आम जनता और देश की श्रमशक्ति के हितों के खिलाफ हैं।'

बयान में कहा गया है, 'बैंकिंग उद्योग में स्थायी नौकरियों को आउटसोर्स करने की हर कोशिश की जा रही है, जो जोखिमों से भरी है।' वेंकटाचलम ने कहा कि संघों द्वारा की गई मांगों का कोई समाधान निकालने की सभी कोशिशें बेकार जाने के बाद मजबूरन हड़ताल का आह्वान करना पड़ा है।

इसे भी पढे़ंः भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की इन हॉट तस्वीरों से मचा रही हैं धमाल

मुख्य श्रम आयुक्त के साथ 21 फरवरी को हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, क्योंकि बैंक प्रबंधन संस्था, इंडियन बैंक एसोसिएशन श्रमिक संघों की मांगों पर सहमत नहीं हुई।

सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंकों ने उपभोक्ताओं को सूचित कर दिया है कि यदि मंगलवार को हड़ताल हुई तो बैंक शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहेगा।

इसे भी पढे़ंः मोदी ने कहा, 'भारत के पास दुश्मन के किसी भी मिसाइल को आकाश में नष्ट करने की क्षमता'

HIGHLIGHTS

  • बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संघ सरकार के सुधार संबंधित कदमों के खिलाफ दो दशक से भी अधिक समय से लड़ाई लड़ रहे हैं
  • मांगों का समाधान निकालने की सभी कोशिशें बेकार जाने के बाद मजबूरन हड़ताल का आह्वान करना पड़ा है: वेंकटाचलम

Source : IANS

AIBEA Labor demonetization chennai UFBU
      
Advertisment