अफगानिस्तान में आतंकी हमले में 9 सैनिक और 17 आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान के फारा प्रांत में अफगान सेना के जवानों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 9 सैनिकों और 17 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

अफगानिस्तान के फारा प्रांत में अफगान सेना के जवानों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 9 सैनिकों और 17 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में आतंकी हमले में 9 सैनिक और 17 आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान के फारा प्रांत में अफगान सेना के जवानों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 9 सैनिकों और 17 आतंकियों के मारे गए हैं। 

Advertisment

फारा गवर्नर के प्रवक्ता नासिर मेहरी ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के पुश्त रॉड जिले में स्थित आर्मी कैंप पर करीब आधी रात को हमला किया। इस हमले में नौ सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।

मेहरी ने कहा, 'इस हमले के बाद तुरंत अफगान एयर फोर्स को बुलाया गया और तालिबानी आतंकियों पर हमला कर 17 आतंकी मार दिया गया।' 

इसी तरह की एक और रेड में हेरात प्रांत में भी आतंकियों ने आर्मी के चेकप्वाइंट पर हमला किया गया। इस हमले में 2 सोनिक मारे गए।

इन दोनों हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

21 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए थे।

और पढ़ें: राष्ट्रपति ने टीपू को बताया योद्धा, BJP नेता ने कहा था- क्रूर हत्यारा

Source : News Nation Bureau

taliban Soldiers afghan killing
      
Advertisment