अफगानिस्तान के फारा प्रांत में अफगान सेना के जवानों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 9 सैनिकों और 17 आतंकियों के मारे गए हैं।
फारा गवर्नर के प्रवक्ता नासिर मेहरी ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के पुश्त रॉड जिले में स्थित आर्मी कैंप पर करीब आधी रात को हमला किया। इस हमले में नौ सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
मेहरी ने कहा, 'इस हमले के बाद तुरंत अफगान एयर फोर्स को बुलाया गया और तालिबानी आतंकियों पर हमला कर 17 आतंकी मार दिया गया।'
इसी तरह की एक और रेड में हेरात प्रांत में भी आतंकियों ने आर्मी के चेकप्वाइंट पर हमला किया गया। इस हमले में 2 सोनिक मारे गए।
इन दोनों हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
21 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए थे।
और पढ़ें: राष्ट्रपति ने टीपू को बताया योद्धा, BJP नेता ने कहा था- क्रूर हत्यारा
Source : News Nation Bureau