/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/70-taliban.jpg)
अफगानिस्तान के फारा प्रांत में अफगान सेना के जवानों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 9 सैनिकों और 17 आतंकियों के मारे गए हैं।
फारा गवर्नर के प्रवक्ता नासिर मेहरी ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के पुश्त रॉड जिले में स्थित आर्मी कैंप पर करीब आधी रात को हमला किया। इस हमले में नौ सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
मेहरी ने कहा, 'इस हमले के बाद तुरंत अफगान एयर फोर्स को बुलाया गया और तालिबानी आतंकियों पर हमला कर 17 आतंकी मार दिया गया।'
इसी तरह की एक और रेड में हेरात प्रांत में भी आतंकियों ने आर्मी के चेकप्वाइंट पर हमला किया गया। इस हमले में 2 सोनिक मारे गए।
इन दोनों हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
9 Afghan National Army (ANA) soldiers & 17 terrorists have been killed during a clash in Farah province: Afghanistan media
— ANI (@ANI) October 25, 2017
21 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए थे।
और पढ़ें: राष्ट्रपति ने टीपू को बताया योद्धा, BJP नेता ने कहा था- क्रूर हत्यारा
Source : News Nation Bureau