2018 में अब तक कश्मीर के 87 युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल: हंसराज गंगाराम अहीर

जम्मू एवं कश्मीर के 87 युवा 20 जुलाई तक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं। इनमें से 12 राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आतंकी बने हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
2018 में अब तक कश्मीर के 87 युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल: हंसराज गंगाराम अहीर

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर

जम्मू एवं कश्मीर के 87 युवा 20 जुलाई तक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं। इनमें से 12 राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आतंकी बने हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी।

Advertisment

हीर ने एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा को सूचित किया कि यह 87 युवा दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग (14), पुलवामा (35), शोपियां (23) और कुलगाम (15) से ताल्लुक रखते हैं। 

मंत्री ने कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर में 20 जून को राज्यपाल शासन लागू होने के बाद 12 युवा लापता हो गए और बाद में आतंकी बन गए।'

और पढ़ें: NRC पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा- जो लोग लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं तो हमें इसे ठीक करना चाहिए

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा हालात की लगातार समीक्षा कर रही है। आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें मानव खुफिया को बेहतर बनाना और तकनीकी खुफिया का प्रयोग शामिल हैं।

अहीर ने कहा, 'सरकार युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए रोजगार अवसर मुहैया कराने समेत अन्य नीतियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।'

और पढ़ें: कश्मीर में आतंकवादी ने सुरक्षाकर्मी पर की गोलीबारी, राइफल लूटकर फरार

Source : IANS

Hansraj Gangaram Ahir Anantnag Kulgam Kashmir News Shopian
      
Advertisment