तेल, छोला, मसाला और साबुन भी मुफ्त देगी दिल्ली सरकार : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अभी तक 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सोमवार को लगभग 1400 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 78 पॉजिटिव आए थे. जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है उनमें से 80 प्रतिशत लोग 50 साल से ऊपर हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 83 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें पहले से कोई और बीमारी थी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अभी तक 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सोमवार को लगभग 1400 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 78 पॉजिटिव आए थे. जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है उनमें से 80 प्रतिशत लोग 50 साल से ऊपर हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 83 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें पहले से कोई और बीमारी थी. उन्होंने बताया कि सोमवार तक दिल्ली में 2081 मामले आ चुके हैं. इनमें से 431 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 1603 केस कोरोना वायरस के एक्टिव हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंटरनेट की बुनियादी संरचना ऑनलाइन पठन-पाठन की दिशा में बढ़ने के लिए तैयार नहीं : रिपोर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान गरीबों को फूड सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. जब तक कोरोना की मार रहेगी तब तक गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. 71 लाख लोगों को साढ़े सात किलो प्रति व्यक्ति राशन बांट दिया गया है. ऐसे गरीब जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उनमें से करीब 10 लाख लोगों को राशन की व्यवस्था की गई. लेकिन अब पता चल रहा है कि बहुत से लोग अभी भी राशन से वंचित हैं. ऐसे 30 लाख लोगों के लिए और राशन का इंतजाम किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में करीब 1 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बिहार: PMCH में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, अफरा-तफरी का माहौल

ये 30 लाख लोग वो हैं जिनके पास कोई आधार कार्ड या कोई और डॉक्यूमेंट हैं. लेकिन तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई कार्ड नहीं हैं ऐसे सभी लोगों के लिए फूड कूपन जारी किए जाएंगे. दिल्ली के सभी सांसद और विधायकों को 2 हजार फूड कूपन दिए जाएंगे. जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मिलेगा. सांसद और विधायकों को यह अधिकार होगा कि वह ऐसे हर व्यक्ति को कूपन दे सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड या राशन कार्ड नहीं है.

बेसिक सामान की किट भी मिलेगी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गरीबों की कमाई बंद है. सिर्फ चावल और गेहूं से काम नहीं चलता. इसलिए उन्हें जरूरी किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. मई में जब राशन बटना शुरू होगा तो यह किट उपलब्ध कराया जाएगा. इस किट में खाने का तेल, छोला, चीनी, नमक, हल्दी, मसाले और सबुन समेत तमाम सामान होंगे.

Source : News Nation Bureau

Corona virus in delhi corona-virus arvind kejriwal
      
Advertisment