दिल्ली में स्मॉग ने एक तरफ जहां लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है वहीं धुंध ने ट्रेन के पहियों पर भी ब्रेक लगा दिया है। उत्तर भारत में धुंध के कारण सोमवार को कम से कम 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई जबकि 69 गाड़ियां काफी देरी से चल रही हैं।
उत्तर रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, 'उत्तर भारत के कई हिस्सों में धुंध के कारण 8 ट्रेन रद्द कर दी गई और 69 देरी से चल रही है।' इसके साथी ही करीब 22 ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें नई दिल्ली-वाराणसी महामना एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-मऊ एक्स्प्रेस, श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी, दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और रैक्सियल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस शामिल है।
दूसरी तरफ राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 24 घंटे से अधिक देरी से चल रही है जबकि सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 25 घंटे से अधिक देरी से पहुंची।
नई दिल्ली-मालदा टाउन अवध असम एक्सप्रेस 15 घंटे से ज्यादा अधिक देरी से चल रही है। जयनगर-दिल्ली शहीद एक्सप्रेस 19 घंटे की देरी के साथ चल रही है।
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जो शाम के 5.05 बजे जाने वाली थी, उसका समय बदलकर 7.30 बजे किया गया जबकि नई दिल्ली से 5.35 बजे प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस रात के 11 बजे जाएगी।
रेलवे ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का समय भी शाम के 5.25 बजे से बदलकर रात 10.30 बजे कर दिया गया।
Source : News Nation Bureau