जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षबलों का शिकंजा कसता जा रहा। अलग-अलग जगहों पर आज जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, और सीआरपीएफ (SOG) की टीम ने कुल आठ आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने राज्य में आतंक के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है। कश्मीर में एलओसी से सटे कुपवाड़ में के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने कहा, 'घुसपैठ की कोशिश करने वालों चुनौती देने पर गोलीबारी शुरू हुई। इसमें तीन आतंकवादियों की मौत हो गई। उनके शव सीमा के बिल्कुल पास थे जिन्हें अभी बरामद नहीं किया जा सका है। खोज अभियान अब भी जारी है।'
सोपोर में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भी आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुए जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, 'अरम्पोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके शव बरामद किए जा रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है।'
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुबह इलाके को घेर लिया।
पुलिस ने कहा, 'घेराबंदी सख्त होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।' एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। सोपोर में शैक्षणिक संस्थान भी दिनभर के लिए बंद कर दिए गए हैं।
जम्मू के झज्जर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए जैश-ए-मुहम्मद के 2 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और राज्य के मुख्य राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद जंगल में भागे दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया है। सुरक्षाबल की जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं।
आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से ताल्लुक रखने वाले अली और जिया उर रहमान के तौर पर हुई है। बता दें कि अली को जनवरी 2018 में सोपोर में हुए IED ब्लास्ट के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: ATS के हत्थे चढ़ा हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी, गणेश चतुर्थी के मौके पर यूपी को दहलाने का था प्लान
दोनों ही आतंकियों की मौत जैश के लिए बड़ा झटका और सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान 9 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। सभी सुरक्षाकर्मियों को जम्मू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि बुधवार को ट्रक से सफर कर रहे 3 आतंकवादियों ने एक हाइवे के पास वन रक्षक अधिकारी पर गोली चलाई और वहां से शहर के पास एक जंगल में भाग गए। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में वन रक्षक जख्मी हो गया था।
और पढ़ें: सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को किया ढेर, 9 सुरक्षाकर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
उधर, घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू क्षेत्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था और आज लगातार दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह वाक्या उस वक्त हुआ जब जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर झज्जर कोटी में एक जांच चौकी से गुजरने के बाद ट्रक रफ्तार पकड़ रहा था।
Source : News Nation Bureau