आठ प्रदेशों में कोरोना के 10 से कम मामले तो 15 राज्यों में 50 से कम, जानें किन राज्यों में काबू में है Corona

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक 12380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक 12380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona Mask

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक 12380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना पर जिस तरह से काबू पाया है वह अच्छी बात है. देश के 8 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस के मामले दस से कम है तो 15 राज्यों में 50 से कम लोग कोरोना से संक्रमित हैं. नागालैंड में तो अब तक कोरोना वायरस पहुंच ही नहीं पाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सूरत में मजदूरों ने फिर किया लॉकडाउन का उल्लंघन, सैलरी मांगने सड़कों पर उतरे

उत्तर पूर्व के राज्यों ने कोरोना वायरस को बेहद सफलतापूर्वक रोका है, जबकि इनकी सीमाएं चीन समेत कई पड़ोसी देशों से भी मिलती हैं. अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के सिर्फ एक केस हैं. मणिपुर में दो मरीज हैं तो मेघालय में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मिजोरम में भी एक मरीज पाया गया है तो नागालैंड ने कोरोना वायरस को घुसने ही नहीं दिया. त्रिपुरा में अब तक दो मरीज मिले हैं, जिनमें से एक स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुका है. पुडुचेरी में कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं तो गोवा में भी 7 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से पांच डिस्चार्ज हो चुके हैं और दो मरीजों का उपचार चल रहा है.

इन राज्यों में 50 से कम हैं कोरोना के मरीज

50 से कम मामले वाले प्रदेशों की बात करें तो इसमें अंडमान और निकोबार आइलैंड (11), चंडीगढ़ (21), असम (33), छत्तीसगढ़ (33), हिमाचल प्रदेश (35), झारखंड (28), गोवा (7), लद्दाख (17), मणिपुर (2), मिजोरम (1), नागालैंड (0), मेघायल (7), पुडुचेरी (7), त्रिपुरा (2) और उत्तराखंड शामिल हैं.

15 प्रदेशों में कोरोना के 242 केस

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 हजार के पार है, लेकिन इन 15 राज्यों में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या जोड़ें तो 242 योग है. औसतन लगभग 16 मरीज. यह आकंड़ा बेहद उत्साहजनक है और कहा जा रहा है कि इन राज्यों में लोगों को 20 अप्रैल के बाद प्रतिबंधों से छूट मिलेगी. हालांकि, अभी खतरा टला नहीं है और फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलीं वित्‍त मंत्री (Nirmala Sitharaman), 8 से 9 लाख करोड़ का हो सकता है दूसरा राहत पैकेज

15 राज्यों में पांच की मौत

देश में कोरोना संक्रमण से होने हुई मौतों की संख्या 414 है, लेकिन 50 से कम मामले वाले 15 राज्यों में सिर्फ पांच मरीज कोरोना से जंग हारे हैं. ऐसे राज्यों में असम में 1 मरीज की जान चली गई है तो हिमाचल प्रदेश में भी एक मरीज की मौत हो चुकी है. झारखंड में अबतक दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है तो मेघायल में 1 मरीज की सांस थम चुकी है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi covid-19 corona-virus corona-in-india coronavirus Lockdown in india pmmodi lockdown part 2 lockdown 2.0
      
Advertisment