उत्तरप्रदेश में एक भीषण बस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं लगभग 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस इलाहाबाद से सवारी लेकर जौनपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जौनपुर के ठीक पहले अनियंत्रित होकर बस नदी की सूखी रेत और झाड़ियों से टकराती हुई करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना के दौरान 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 4 ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।
हादसे के वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे। इनमें से 35 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सई नदी के बरगुदर पुल पर हुआ है।
और पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 6 की मौत, 10 गंभीर
और पढ़ें: जायरा वसीम की कार का एक्सिडेंट, बाल-बाल बची 'दंगल' फेम एक्ट्रेस की जान
Source : News Nation Bureau