Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी में भयानक विस्फोट, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 8 लोगों की मौत

विस्फोट के चलते पटाखे फूटने से घायलों को बचाने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, कुछ लोगों को फैक्ट्री से निकाला गया है. दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस लगातार लोगों को मदद करने में जुटी हुई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
blast

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ. इस हादसे में 5 महिला समेत 8 मजदूरों की मौत हो गई. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है. गंभीर घायलों को बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.  विरुधुनगर जिले के कलेक्टर जयसेलन ने कहा कि शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 10 कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें पांच महिला समेत 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisment

विस्फोट के चलते पटाखे फूटने से घायलों को बचाने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, कुछ लोगों को फैक्ट्री से निकाला गया है. दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस लगातार लोगों को मदद करने में जुटी हुई है.

Source : News Nation Bureau

explosion in Sivakasi Virudhunagar district Sivakasi Blast Tamil Nadu Blast
      
Advertisment