/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/18/corona-virus-test-32.jpg)
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मिले 8 कोरोना के मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूरे देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. वहीं ट्रेन (Train) और बसों को भी रद्द किया जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. रेल मंत्रालय ने एक बुरी खबर दी है. रेल मंत्रालय ने बताया कि क्रांति एक्सप्रेस में सफर करने वाले 8 यात्रियों का कोरोना वायरस (Corona virus)टेस्ट कल पॉजिटिव आया है. रेल मंत्रालय ने बताया, '13 मार्च को दिल्ली से रामगुंडम जा रही आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर करने वाले 8 यात्रियों का कोरोना वायरस टेस्ट कल पॉजिटिव आया है.'
वहीं रेल मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि आज (शनिवार ) राजधानी ट्रेन में बेंगलुरु और दिल्ली के बीच 2 यात्री अनिवार्य क्वारंटाइन के निशान के साथ सफर करते मिले. जिसके बाद उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारा गया और पूरे कोच को साफ किया गया.
इसे भी पढ़ें:नहीं की कोई विदेश यात्रा, फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली महिला
गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा
गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि 13 कोराना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया, 'वडोदरा 3, सूरत 3, अहमदाबाद 5, गांधीनगर 1 और राजकोट से 1 कोरोना का मामला है. हम स्टेज 2 और 3 के बीच हैं. 1 व्यक्ति ने आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश की जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है.'
Ministry of Railways: 8 passengers who had travelled on Andhra Pradesh Sampark Kranti Express from Delhi to Ramagundam on 13th March tested positive for #COVID19 yesterday. https://t.co/ijp6bd5Btg
— ANI (@ANI) March 21, 2020
22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील
प्रधानमंत्री 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. 22 मार्च को कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर नहीं निकले. 22 मार्च को ट्रेन, मेट्रो और सरकारी सवारी बंद रहेंगे. अभी तक 292 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अभी तक 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की मौत हो गई है.
और पढ़ें:यूट्यूब पर देखकर लड़के ने प्रेमिका की डिलीवरी कराई, फिर हुआ ये अंजाम
कोरोना से अबतक चार लोगों की हुई मौत
जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं. जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.