कर्नाटक में बस झील में गिरी, 8 की मौत

कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास एक बस के झील में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास एक बस के झील में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक में बस झील में गिरी, 8 की मौत

सांकेतिक चित्र

कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास एक बस के झील में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

Advertisment

शनिवार की सुबह हुए इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। केएसआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि करीब साढ़े तीन बजे सुबह बस के अनियंत्रित होने के कारण ये दुर्घटना हुई।

हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत 6 लोगों की मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि केएसआरटीसी की वॉल्वो बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी जिसमें कुल 43 यात्री सवार थे। जो बेंगलुरु से रात पौने बारह बजे के करीब चली थी।

और पढ़ें: यूपी: शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर की 6 बोगी पटरी से उतरी

Source : News Nation Bureau

karkere Karnataka bus falls in pond
Advertisment