अफगानिस्तान में बाढ़ से आठ की मौत, 13 घायल

अफगानिस्तान में बाढ़ से आठ की मौत, 13 घायल

अफगानिस्तान में बाढ़ से आठ की मौत, 13 घायल

author-image
IANS
New Update
8 killed,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अफगानिस्तान के बगलान और बडघिस प्रांतों में बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि बगलान के दहना-ए-घोरी जिले में बुधवार रात कई गांवों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बाढ़ से लगभग 900 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आई बाढ़ से करीब 9,000 एकड़ खेत क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रांतीय प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, बड़गीस के कादिस और घोरमच जिलों में अचानक आई बाढ़ में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को फरयाब में बाढ़ से दो लोगों और परवान प्रांत में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। राजधानी काबुल सहित अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को तेज वर्षा हुई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment