यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 8 की मौत, 30 घायल, पुलिस की जांच जारी

हादसा तड़के सुबह करीब 5 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया

हादसा तड़के सुबह करीब 5 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 8 की मौत, 30 घायल, पुलिस की जांच जारी

फोटो: ANI

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सुबह आगरा से नोएडा की ओर आ एक डबल डेकर बस रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में 8 लोगों की मौत और करीब 30 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह हादसा ग्रेटर नोएडा के करोली गांव के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक हादसा तड़के सुबह करीब 5 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिए हैं. मौके पर पहुंची रबूपुरा पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

पिछले शनिवार को मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुलंदशहर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) अरविंद विकास एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला के अनुसार विकास शाम को यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते मथुरा आ रहे थे. वह मारुति क्रेटा कार स्वयं ड्राइव कर रहे थे. तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र में लमतौरी गांव (माइल स्टोन संख्या 79) के पास उनकी कार अण्डरपास की पुलिया से टकरा गई. वे बहुत बुरी तरह से घायल हो गए.

Source : News Nation Bureau

Accident Greater Noida Yamuna Expressway bus
Advertisment