केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, मोदी सरकार देगी सौगात

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार बड़ी सौगात लाने का मन बना रही है। मोदी सरकार की योजना केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 की बजाय 21,000 करने की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, मोदी सरकार देगी सौगात

जेटली के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार बड़ी सौगात लाने का मन बना रही है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन में इज़ाफा करने की तैयारी में है। मोदी सरकार की योजना केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 की बजाय 21,000 करने की है।

Advertisment

हालांकि पहले ही सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। तब वित्त मंत्रालय कर्मचारियों के वेतन में 2.57 गुना फिटमेंट फॉर्म्युले को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अब मंत्रालय इसे बढ़ाकर सीधा तीन गुना करने की तैयारी में है।

ख़बरों की मानें तो वित्त मंत्री अरुण जेटली वेतन में असमानता से राहत दिलाने और निचले स्तर के कर्मचारियों को मदद करने के इरादे से वेतम में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। 

केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के सिफारिशों की जारी की अधिसूचना, जुलाई से होगा लागू

वित्त मंत्री ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाने का वादा भी किया था ताकि गरीबी को दूर करने में मदद मिल सके।

बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग को लागू करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए मासिक और उच्चतम स्तर पर यह 2.5 लाख रुपए करने का फैसला लिया है।

7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को कैबिनेट ने दिया तोहफा, भत्तों में होगा इजाफा

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission modi govt Salary Hike
      
Advertisment