बीजेपी और कांग्रेस को मिले 77 प्रतिशत चंदे का सोर्स किसी को पता नहीं: एडीआर

देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में एक नया खुलासा हुआ है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी कुल इनकम का करीब 77 प्रतिशत हिस्सा 'अज्ञात सोर्स' की ओर से होना बताया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बीजेपी और कांग्रेस को मिले 77 प्रतिशत चंदे का सोर्स किसी को पता नहीं: एडीआर

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी (प्रतीकात्मक)

देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में एक नया खुलासा हुआ है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी कुल इनकम का करीब 77 प्रतिशत हिस्सा 'अज्ञात सोर्स' की ओर से होना बताया है।

Advertisment

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों पार्टियों को वित्तीय वर्ष 2015-16 में 832.42 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसमें सबसे ज्यादा कमाई वाली पार्टी बीजेपी है और उसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस है।

बता दें कि नए नियमों के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों को आय के स्त्रोतों की जानकारी देना जरूरी है। इसमें उन सभी लेन देन का ब्यौरा भी देना है जिसमें 20 हजार से ज्यादा का लेन देन किया गया है।

और पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या की जांच के लिये सिद्धारमैया ने गठित की SIT, राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट

अगर पार्टियों को मिले चंदे की बात की जाए तो बीजेपी 570.86 करोड़, कांग्रेस 261.56, सीपीएम 107.48, बीएसपी 47.385, एआईटीएसी 34.578, एनसीपी 9.137, सीपीआई 2.17 करोड़ रुपये की आय चंदे से हुई है।

इन सभी पार्टियों में एनसीपी ही एक पार्टी है जिसने अपनी आय से ज्यादा खर्च बताया है। ये सभी आंकड़े राजनीतिक पार्टियों ने जो ब्यौरे चुनाव आयोग को दिए हैं उसमें बताए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को पिछली बार की तुलना में कम चंदा मिला है।

और पढ़ें: राहुल ने साधा निशाना कहा- दो तरह की बातें बोलते हैं पीएम मोदी

इन आंकड़ों में बीजेपी और कांग्रेस को ज्ञात सोर्स से केवल 88.33 करोड़ रुपये की इनकम हुई है। वहीं अगर अज्ञात सोर्स से मिले चंदे की बात हो तो वह 646.82 करोड़ है। यह आंकड़ा इन दोनों पार्टियों के कुल आय का 77.7 प्रतिशत है। इसमें कांग्रेस को 186.04 करोड़ रुपये और बीजेपी को 460.78 करोड़ मिले हैं।

बीजेपी को ज्ञात सोर्स से केवल 76.85 करोड़ रुपये चंदा मिला है, वहीं कांग्रेस को 37.22 करोड़ रुपये का चंदा ज्ञात सोर्स से मिला है।

और पढ़ें: गौरी लंकेश के पहले भी आवाज उठाने वाले पत्रकारों को किया गया है खामोश

Source : News Nation Bureau

BJP And Congress political parties income BJP congress FY16 unknown income of political parties unknown sources
      
Advertisment