कोरोना से होने वाली मौतों में से 73.88% महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु से

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है। इनपुट तब आया जब पिछले 24 घंटों में देश भर में 3,741 मौतें हुईं, राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.13 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है। इनपुट तब आया जब पिछले 24 घंटों में देश भर में 3,741 मौतें हुईं, राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.13 प्रतिशत है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
covid death

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. इनपुट तब आया जब पिछले 24 घंटों में देश भर में 3,741 मौतें हुईं, राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.13 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत (682) के बाद कर्नाटक (451), तमिलनाडु (448), उत्तर प्रदेश (218), पंजाब (201), दिल्ली (182), केरल (176), पश्चिम बंगाल (154), उत्तराखंड ( 134) और आंध्र प्रदेश (118) में हुई. रोजाना पॉजिटिविटी दर घटकर 11.34 प्रतिशत हो गई है. भारत ने लगातार सात दिनों तक रोजाना तीन लाख से कम नए मामले दर्ज किए हैं.

पिछले 24 घंटों में कुल 2,40,842 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल 17 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है, जब रोजाना नए मामले 2.34 लाख थे. भारत की रोजाना रिकवरी भी लगातार नौवें दिन रोजाना नए मामलों से आगे निकल गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,55,102 रिकवरी दर्ज की गई. भारत की कुल रिकवरी भी रविवार को राष्ट्रीय रिकवरी दर ग्राफ 88.30 प्रतिशत के साथ 2,34,25,467 तक पहुंच गई है. दूसरी ओर, रविवार को भारत का कुल सक्रिय मामले घटकर 28,05,399 हो गया है. पिछले 24 घंटों में शुद्ध रूप से 1,18,001 की गिरावट देखी गई. इसमें अब देश के कुल पॉजिटिवि मामलों का 10.57 प्रतिशत शामिल है.

सात राज्यों में भारत के कुल सक्रिय मामलों का कुल 66.88 प्रतिशत हिस्सा है. कर्नाटक से अधिकतम 4,83,225 सक्रिय मामले सामने आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (3,54,830), केरल (2,89,657), तमिलनाडु (2,84,278), आंध्र प्रदेश (2,10,683), पश्चिम बंगाल (1, 31,688) और राजस्थान (1,22,330) हैं. भारत ने पिछले 24 घंटों में किए गए 21.23 लाख से अधिक टेस्टों के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया. यह भारत में 20 लाख से अधिक टेस्टों का लगातार पांचवां दिन भी है. भारत ने जनवरी 2020 से प्रतिदिन अपनी टेस्ट क्षमता को लगभग 25 लाख टेस्ट तक बढ़ा दिया है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 21,23,782 टेस्ट किए गए हैं.

Advertisment

मई में पहली बार ढाई लाख से नीचे केस
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2,43,777 नए केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,28,846 हो गई है. वहीं इसी दौरान 3788 लोगों की मौतें हुई हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10 मई के बाद यह पहला मौका है, जब इतने कम लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा करीब तीन लाख यानी 299296 पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 28,00,403 है. देश में रिकवरी रेट के आंकड़े भी सुकून देने वाले हैं. आज एक दिन में 3,54,825 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अगर नए केस और रिकवरी की तुलना करें तो जितने नए मरीज मिले हैं, उससे करीब एक लाख अधिक लोग ठीक भी हुई हैं.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मौतें
  • कोरोना की वजह से मौत का 73.88% हिस्सा तीन राज्यों से 
  • देश में 7 दिन तक रोजाना हुईं 3 लाख से भी कम मौतें
maharashtra covid-19 कोविड-19 Karnataka Tamilnadu कोरोना संक्रमण corona death मृत्य दर 73.88 Percent Death COVID death ratein India
      
Advertisment