तेलंगाना में 60 फीसदी से ज्यादा विधायकों का है आपराधिक रिकॉर्ड : ADR रिपोर्ट

तेलंगाना में 88 सीटों पर भारी-भरकम जीत के साथ के चंद्रशेखर राव ने एक बार फिर सरकार बना ली. 119 सदस्यीय विधानसभा में चुनकर आए नेताओं में 73 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
तेलंगाना में 60 फीसदी से ज्यादा विधायकों का है आपराधिक रिकॉर्ड : ADR रिपोर्ट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

तेलंगाना में 88 सीटों पर भारी-भरकम जीत के साथ के चंद्रशेखर राव ने एक बार फिर सरकार बना ली. 119 सदस्यीय विधानसभा में चुनकर आए नेताओं में 73 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने हलफनामें अपने खिलाफ इन 'आपराधिक मामलों' को घोषित किया था. यानी विधानसभा में पहुंचे विधायकों में 61 फीसदी दागी हैं.

Advertisment

गुरुवार को जारी एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 विधायकों के किए गए विश्लेषण में 73 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिका मामलों की जानकारी दी थी. 2014 विधानसभा से तुलना की जाय तो यह आंकड़े 5 फीसदी बढ़ गए. इससे पहले 67 विधायकों (56 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले थे.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना के मौजूदा 47 विधायकों या 40 फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी. इन मामलों में हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध और इस तरह के गंभीर अपराध शामिल थे. 2014 में गंभीर मामलों में विधायकों की संख्या 46 थी.

गौरतलब है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख केसीआर ने गुरुवार को दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. केसीआर को राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने हैदराबाद में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था. बता दें कि 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में 119 सीटों में टीआरएस ने 88 सीटें जीती थीं.

और पढ़ें : कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली बीजेपी को राहुल गांधी ने घर में घुसकर मारा: शिवसेना

मुख्यमंत्री राव ने भी चुनाव से पहले दाखिल हलफनामें में जानकारी दी थी कि वह तेलंगाना आंदोलन के अलग-अलग मामलों में 64 आपराधिक केस का सामना कर रहे हैं. ये मामले विभिन्न चरणों में हैं. केसीआर सोशल मीडिया से दूरी बनाए हैं न ही वे फेसबुक पर हैं और न ही ट्विटर पर.

बता दें कि केसीआर ने 1985 के बाद से कोई चुनाव नहीं हारा है. उन्होंने केवल अपने पहले चुनाव 1982 में शिकस्त का सामना किया था. 64 वर्षीय नेता ज्योतिष, अंकशास्त्र और वास्तु में बहुत विश्वास रखते हैं. वह 8 बार विधानसभा और दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

टीआरएस तेलंगाना criminal record of politician केसीआर telanagana mlas तेलंगाना विधायक K chandrasekhar rao Telangana Rashtra Samiti KCR Trs Chief ADR Report Telanagana
      
Advertisment